बैराड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 1 लाख 20 हजार की स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस द्वारा 1 लाख 20 हजार की 9.74 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटर साईकिल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमबार को थाना प्रभारी बैराड विनय यादव को मुखविर द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति वरोद रोड किनारे सिध्दबाबा की टपरिया के पीछे बने सामुदायिक भवन के बरामदे पर स्मैक बेचने की फिराक मे बैठा है जिसपर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी अजमेर पुत्र रमेश जाटव उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर एक बैराड गांव होना पाया गया।
आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ स्मैक 9.74 ग्राम जिसकी कीमती करीबन 1 लाख 20 हजार रूपये एव मोटर साईकिल क्रमाक एमपी 33MX6674 कीमती 50 हजार रूपये को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एव आरोपी के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विनय यादव, उनि धर्मन्द्र शिवहरे, उनि बीएल दोहरे सउनि हरिओम पाण्डेय, गणेश रावत, दुर्गाविजय, अतरसिह रावत, अवधेश शर्मा, ज्ञानसिह, रामअवतार रावत की विशेष भूमिका रही।