SHIVPURI NEWS- एक मां पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण: थाना प्रभारी ने दी नए कानून की जानकारी

खनियाधाना। पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया थाना परिसर में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया इस दौरान प्रमुख रूप से खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा एवं समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राओं को वृक्ष के बारे में जानकारी दें हमारे जीवन में वृक्ष का क्या महत्व है।
आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद छात्रों ने थाना प्रभारी सुरेश शर्मा से नए कानून के संबंध में जानकारी प्राप्त की थाना प्रभारी महोदय ने छात्र-छात्राओं को बताया कि एक जुलाई 2024 की तारीख से भारत में नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। अंग्रेजों के जमाने के भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम अब समाप्त हो गए हैं। अब इनकी जगह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने ले ली है और उन्होंने बताया किस प्रकार छात्र घर बैठे रिपोर्ट लिखवा सकते हैं रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हथियारों के बारे में जानकारी दी किस बंदूक का क्या उपयोग है और विभिन्न प्रकार की बंदूके छात्रों को दिखाएं एवं उनके बारे में जानकारी दी उन्होंने हेलमेट लगाना कितना आवश्यक होता है।
दुर्घटना में सबसे अधिक मौतें सर में चोट की वजह से होती है इसलिए हेलमेट लगाना चाहिए कल्पना यादव छात्र ने जब हेलमेट नहीं लगाने का नियम के उल्लंघन की बात कही तब थाना प्रभारी महोदय ने समझाया कि नियम को उल्लंघन अधिकांश लोग करते हैं लेकिन जब पकड़े जाते हैं तो उन पर जुर्माना होता है चालान होता है इसलिए कानून का पालन सभी को करना चाहिए आप लोग भी अपने घर पर अपने माता-पिता भाई बहनों को समझाएं कि हेलमेट अवश्य पहनें जब छात्रा रितिका पांडे ने थाना प्रभारी महोदय से प्रश्न किया कि हम बोर्ड की परीक्षा में पढ़ने वाले छात्र हैं और हमारे मोहल्ले में तेज आवाज में साउंड बजाता है तब हम क्या करें तब थाना प्रभारी महोदय ने स्वास्थ्य दिलाया कि यदि तेज आवाज में कहीं भी साउंड बजाता है या रात्रि में 10 बजे के बाद डीजे बजता है तो आप तुरंत थाने में या मुझे सूचना दें तत्काल कार्रवाई होगी नियम अनुसार और उनका साउंड सिस्टम जप्त कर लिया जाएगा।
स्कूल की छात्रा कुमारी शिवानी यादव कक्षा 12 में कहा कि हम ट्रैफिक नियमों को समझने के लिए चौराहा पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करेंगे तो पुलिस उसमें कितना सहयोग करेगी जिस पर पुलिस के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया समस्त पुलिस स्टाफ से छात्रों का परिचय कराया एवं संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कराया थाने में किस प्रकार से कार्य होता है किस प्रकार रिपोर्ट लिखी जाती है कैदियों को कहां बंद किया जाता है समस्त जानकारी छात्र-छात्राओं को दी एवं सभी छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया सभी छात्र-छात्राओं को थाना परिषद में वृक्षारोपण के उपरांत ट्रॉफी और आइसक्रीम वितरित की गई जिससे बच्चे प्रफुल्लित हो गए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कुमार पांडे श्री उमेश कुशवाहा हरेंद्र यादव सचिन सिंह शिवानी वैशाली श्रीमती सुरभि आदि उपस्थित रहे।