राजस्थान से स्मैक लेकर SHIVPURI मे तस्करी करने आया था: 7 लाख की स्मैक के साथ दबौचा

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां देहात थाना पुलिस ने शनिवार को श्योपुर जिले के कराहल के रहने वाले एक आरोपी को 7 लाख रूपए कीमत की 35.64 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी राजस्थान से स्मैक की खेप को बेचने शिवपुरी आ रहा था। लेकिन देहात थाना पुलिस ने उसे शिवपुरी शहर की सीमा में घुसने से पहले ही पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि स्मैक की खेप शिवपुरी आने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पिपरसमा पानी की टंकी के पास ककरवाया जाने वाले कच्चे रास्ते की पुलिया के पास एक बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली थी। तलाशी में आरोपी के पास से 35.64 ग्राम स्मैक बरामद की थी। आरोपी ने अपना नाम भुजबल कुशवाह पुत्र शंकर कुशवाह उम्र 28 साल बताया था।
बता दे कि पकड़ा गया आरोपी श्योपुर जिले के कराहल पनवाडा चौराहा का रहने वाला है। आरोपी राजस्थान से स्मैक की खेप को शिवपुरी बेचने लाया था। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी भुजबल कुशवाह पुत्र शंकर कुशवाह के पास से 7 लाख हजार रूपए के कीमत की 35.64 ग्राम स्मैक सहित एक 60 हजार रूपए की बाइक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।