Picsart 24 07 20 17 21 57 129

खेत में दबा छिड़क रहे किसान की करंट से मौत: परिजनों का थाने के बाहर प्रदर्शन, पडोसी की लापरवाही से हुई है मौत

Picsart 24 07 20 17 21 57 129

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बांगरौद टपरियन गांव में खेत में दवा का छिड़काव करते वक्त एक 33 वर्षीय किसान को बिजली का करंट लग गया। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम कराने के उपरांत परिजन कोलारस थाने पहुंचे। जहां थाने के बाहर शव रखकर पड़ोसी खेत मालिक पर मामला दर्ज करने की मांग की गई।
परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी खेत मालिक ने उनके खेत से बिजली के तार डाल रखे थे। तार हटाने के लिए कहने के बावजूद बिजली तार नहीं हटाए। पड़ोसी की लापरवाही के चलते घटना हुई है।

जानकारी के अनुसार 33 साल कमर सिंह पुत्र श्रीलाल शाक्य अपने खेत में दवा का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान वह बिजली के तारों के संपर्क में आ गया। जिससे उसे तेज बिजली का करंट लग गया था। इसके चलते उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक कमर सिंह शाक्य की मां रामोबाई ने बताया कि पड़ोसी बच्चू कुशवाह ने हमारे खेत से बिजली के तार डाल रखे थे। बिजली तार काफी नीचे लटके हुए थे साथ ही उनके कई कट भी लगी हुई थी। पड़ोसी बच्चू कुशवाह से कई बार तार हटाने की बात कही थी। लेकिन बच्चू ने तार न हटाते हुए कोई घटना हो जाने की बात भी कह दी थी।

इसी क्रम में जब बेटा कमर सिंह खेत में दवा का छिड़काव कर रहा था। उस वक्त उसके सिर से बिजली का झूलता तार टकरा गया था। घटना होते ही बच्चू अपने तार निकाल कर ले गया और कमर सिंह को खेत में ही डला छोड़ भागा। जब कमर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि कोलारस पुलिस ने मर्ग डायरी थाने आने के बाद बयान लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं परिजन शव घर ले जाने को राजी हुए। बता दें कि 6 माह पहले कमर शाक्य का भाई फांसी लगाकर सुसाइड कर चुका है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *