Picsart 24 07 18 22 19 55 577

SHIVPURI पुलिस ने 6 लाख 35 हजार की स्मैक के साथ 3 आरोपियों ​को किया गिरफ्तार

Picsart 24 07 18 22 19 55 577

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 6 लाख 35 हजार 600 रूपए की स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि शिवपुरी पुलिस लगातार स्मैक के खिलाप कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई है। पुलिस ने 31.78 ग्राम स्मैक को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई गठित टीमों द्वारा दिनांक 17 जुलाई को विश्वसनीय मुखविरों द्वारा सूचना देने पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करने हेतु रवाना हुई जो पहली टीम द्वारा सिंहनिवास पुल के उपर फोरलेन हाइवे पर एक व्यक्ति सफेद व काले रंग की हाफ चैकदार शर्ट व सफेद रंग का जींस पेंट पहने हुये खडा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 9.5 ग्राम स्मैक कीमती 19 लाख रूपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

बता दे कि दूसरी टीम के द्वारा मुखविर की सूचना पर रेल्वे स्टेशन पानी की टंकी के पास जाकर देखा तो खंबे के नीचे चबूतरे पर एक व्यक्ति मुखविर के बताये हुलिये के बताये अनुसार बैठा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 8 ग्राम स्मैक कीमती 16 लाख रूपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा तीसरी टीम द्वारा बस स्टैण्ड के पीछे मनियर रोड पर जाकर दविश दी तो एक व्यक्ति काले रंग का लोअर व सफेद रंग की शर्ट पहने संदिग्ध अवस्था मे दिखा जो पुलिस को देखकर सकपका गया जिसे हमराही फोर्स ने घेरकर पकड़ा जिसकी तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति के कब्जे से 14.28 ग्राम स्मैक कीमती 2 लाख 85 हजार 600 रुपए की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 31.78 ग्राम स्मैक कीमती 6 लाख 35 हजार 600 रुपए को जप्त कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

बता दे कि शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, शहर को नशा मुक्त करने के लिये दीगर जिले एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थों परिवहन कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी ।

पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना देने पर उचित इनाम देने की भी घोषणा की है एवं अवैध गांजा, अफीम, स्मैक चरस की सूचना देने के लिये हैल्पलाइन नम्बर 7049123434 भी जारी किया गया है जिस पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि अरविंद छारी, उनि आदित्य प्रताप सिंह राजावत, नरेश यादव, गजेन्द्र सिंह परिहार, रघुवीर पाल, रविन्द्र सिनोरिया, बीरबल सिंह, जानकीलाल, शिवांशु यादव, भूपेन्द्र यादव, अजीत राजावत, देवेन्द्र रावत, भोले सिंह राजावत, अजय यादव, बृजेश जादौन, टिंकू सिंह, सलमान खांन, कुलदीप चतुर्वेदी, इन्द्रपाल सिंह, रामजी पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *