SHIVPURI पुलिस ने 5 लीटर शराब के साथ आदतन अपराधी बदमाश छोटू खांन को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां देहात पुलिस ने एक आदतन अपराधी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी हाथ भट्टी से बनी 5 लीटर कच्ची शराब बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई को गुरूवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति नोन कोल्हू की पुलिया के पास पर हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब बेचने की फिराक में बैठा है जिसपर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी छोटू खान पुत्र एहशान खान उम्र 25 साल निवासी गौशाला थाना देहात शिवपुरी के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब को जप्त कर धारा 49क,34(1) आवकारी एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह, विनय कुमार सिंह, सुनील भार्गव, देवेन्द्र सेन, दिनेश सिंह, बदन सिंह, मुकेश यादव, शरद यादव, मनोज कुमार थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।