बैराड़ में यहां बेचा जा रहा है जहर: खुलेआम मिलावटी दूध मावा घी मिठाईयों की बिक्री, कार्यवाही का डर नहीं

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ क्षेत्र से आ रही है। जहां मिलावट करने बालों के यहां जूं तक नहीं रेंग रहे है। खुलेआम मिलावटी पदार्थ बेचकर नगरवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है। बता दे कि बीते दिनो से लगातार मिलावटखोरी के विरूद्ध चलाई जा रही इस मुहिम में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने वायन देकर अपनी राजनैतिक रोटिंया सेंक ली है। लेकिन वास्तव में इन कारोबारियों पर कार्यवाही करवाने का साहस कोई नहीं दिखा रहा है।
कलेक्टर के आदेश के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्धारा इन मिलावटखोरो पर काई कार्यवाही नही की गई है। बता दे कि जिलेभर में 4 दुकानों पर कार्यवाही की गई है। बता दे कि खाद्य विभाग पर सेंपल के नाम पर बसूली करने के आरोप लग रहे है। लेकिन वावजूद इसके कलेक्टर ने भी इस संबंध में पुन: कोई कदम नहीं उठाया है।
बता दे कि इस मिलावट और नकली दूध, पनीर, मावा, घी, मिठाईयों आदि विभन्न खाद्य पदार्थो से मासूम और नगरवासियों के स्वास्थ्य पर किस प्रकार असर करेंगे। आप भलीभांति जानते हो। ऐसे में अगर यह मिलावट का खेल नहींं रूका तो बैराड़ क्षेत्र की नवीन पीढ़ी भी बीमारियों की शिकार रहेगी। मिलावटी सामान शरीर के अंदर रोगों का घर बना देता है। इसलिए प्रशासन इनके विरूद्ध कार्यवाही कर बैराड़ को बचाए।
ये है दूध मावा और मिठाईयों के मिलावटखोर: कार्यवाही के बाद भी नहीं है डर
बता दे कि माता रोड़ पर भी दूध मावा और मिठाईयों का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। बिना ढके हुए पदार्थो समोसे कचोड़ी बेड़ई जलेवी गुजिया आदि को बेचकर लोगों को बीमार करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मातारोड़ पर प्रिसद्ध होटल पर कई बार सेंपल भरकर कार्यवाही की जा चुकी है। लेकिन वावजूद इसके खुलेआम जहर बेच रहा है। इतना ही नहीं कार्यवाही का कतई भी डर इसको नहीं है। ग्रामीण लोगों को बीमारी का घर बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहा है।
यहां मिलता है मिलावटी घी
बैराड़ के रामजानकी मंदिर के पीछे व्यासकोटी रोड़ पर स्थित दुकान पर मिलावटी घी खुलेआम बेचा जा रहा है। बता दे कि यह डेयरी संचालक खुद घी बनाकर शुद्ध मिलावट का जहर घी के नाम पर बेच रहा है। इतना ही नही इस रोड़ पर और भी लोग नकली डांडायुक्त घी को बेचकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।