Picsart 24 07 17 20 34 37 097

मंदिर में दर्शन करने गई 19 साल की युवती के साथ पुजारी ने किया रेप, डॉक्टर को दिखाया तो प्रेग्नेंट निकली युवती, FIR

Picsart 24 07 17 20 34 37 097

शिवपुरी। मंदिर में दर्शन करने गई 19 साल की युवती के साथ पुजारी ने किया रेप की बारदात ​को अंजाम दिया है। मामला जिले के लुकवासा चौकी भाटी गांव का है जहां एक युवती ने भाटी सरकार बाले बाबा पर रेप की शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि बाबा ने उसके साथ 9 माह पहले रेप किया उसके चलते युवती प्रेग्नेंट हो गई। जब परिजनों ने उसे अशोकनगर अस्पताल में दिखाया तो वह प्रेग्नेंट निकली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज भाटी गांव की एक 19 बर्षीय युवती के पेट मे दर्द हुआ। परिजन उसे लेकर तत्काल अशोकनगर अस्पताल पहुँचे। जहां जब डॉक्टरों ने युवती की जांच की तो सामने आया कि युवती 9 माह की गर्भवती है। जब यह बात परिजनों को पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

जब युवती से गर्भ के बारे में पूछा तो युवती ने बताया कि लगभग नबम्बर ओर दिसंबर माह में वह मंदिर में दर्शन करने गई थी मंदिर का बाबा रामिकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा ने उसे पकड़ लिया ओर उसे अपने साथ मंदिर के पीछे कमरे में ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद इस घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके चलते युवती डर गई और यह घटना किसी को नही बताई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *