SHIVPURI में नर्स ने बुजुर्ग महिला को चप्पल से मारने का आरोप: परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से आ रही है। जहां उपचारत एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने नर्सों पर चप्पल मारने के आरोप लगाए। इसके बाद बुजुर्ग महिला के परिजनों ने जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में हंगामा कर दिया। हंगामा को देख मौके पर पुलिस पहुंची तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार तलैया मोहल्ला की रहने वाली 70 वर्षीय गणेशी बाई धानुक को उपचार के लिए जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां आज गणेशी बाई अपने भर्ती के पर्चे को लेने वार्ड के चैंबर में बैठी नर्स के पास गई हुई थी।
बुजुर्ग महिला गणेशी बाई का आरोप है कि पर्चा मांगने से भड़की नर्स ने उसे पर गाली गलौज करते हुए चप्पल मार दी। गणेशी बाई के बेटे का पुरुषोत्तम धानुका कहना है कि अस्पताल में उसकी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की गई है। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग स्टाफ पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बी एल यादव का कहना है कि बुजुर्ग महिला बीते रोज जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। उन्हें मेडिकल वार्ड के A के कक्ष में भर्ती किया गया था। हालांकि, बुजुर्ग महिला रात को अपने घर चली गई। जब वह आज वापस जिला अस्पताल भर्ती होने पहुंची तो वह मेडिकल वार्ड के कक्ष- A में ही अपना पलंग मांगने लगी। जबकि वह पलंग दूसरे मरीज के लिए अलर्ट कर दिया गया था।
इसी बात से बुजुर्ग महिला भड़क गई थी। मौके पर डॉक्टर भी मौजूद थे। इस प्रकार की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। नसों के द्वारा महिला को वार्ड -C में भर्ती होने के लिए कहा गया था। इसी बात से बुजुर्ग महिला नाराज हो गई थी और अपने परिजनों को बुला लिया था। जिनके ओर से वार्ड में हंगामा कर दिया गया।