Picsart 24 07 17 20 21 04 760

SHIVPURI पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 22 लाख की स्मैक साथ रविंद्र और जयसिंह रावत गिरफ्तार

Picsart 24 07 17 20 21 04 760

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 23 लाख 2 हजार रूपए की स्मैक के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 115 ग्राम स्मैक को जब्त किया है। शिवपुरी पुलिस के ह़ाथ यह बड़ी सफलता लगी है।

जानकारी के अनुसार थाना करैरा पर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति गणेश मंदिर महुअर नदी किनारे मोटरसाईकिल से स्मैक बैंचने के लिए आ रहे है। उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी करैरा पुलिस टीम के साथ तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान महुअर नदी के किनारे गणेश मंदिर परिसर में पहुंचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति बैठे दिखे जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिन्हें हमराही पुलिस बल की मदद से घेर कर पकड़ा।

आरोपी रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत पुत्र मातादीन रावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम रमगढा एवं जयसिहं उर्फ पतईं रावत पुत्र यशपाल रावत उम्र 25 वर्ष निवासी रमगढा थाना करैरा दोनों लोगों की तलाशी ली तो आरोपी रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत के कब्जे से एक पारदर्शी पालीथिन की थैली जिसमें 115 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 22 लाख रुपये एवं आरोपी जयसिंह उर्फ पतई रावत के कब्जे से एक-एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 02 हजार रुपये के मिले जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपीगण के विरूद्ध थाना करैरा पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपियों से स्मैक सप्लायर के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के उपर अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई, उनि केपी शर्मा, सउनि पुष्पेन्द्र सिहं चौहान, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, हरेन्द्र गुर्जर, आलौक जैन, संजीव श्रीवास्तव, राधेश्याम सिहं जादौन, सुरेन्द्र रावत , जसवंत परिहार आदि की अहम भूमिका रही।

आरोपी रविन्द्र उर्फ दाऊ पुत्र मातादीन रावत उम्र 23 निवासी ग्राम रमगढा थाना करैरा जिला शिवपुरी पर
क्र0 थाना जिला अप0 क्र0 धारा
01 करैरा शिवपुरी 567/18 456,354,323,506,34 ताहि
02 करैरा शिवपुरी 280/21 323,294,324,506,34 ताहि
03 करैरा शिवपुरी 485/21 341,323,294,506,34 ताहि 3(1)द,ध3(2) (व्ही) क एससी एसटी एक्ट
04 करैरा शिवपुरी 386/23 323,294,506,34 ताहि
05 करैरा शिवपुरी 392/23 49 (क) आबकारी एक्ट
06 करैरा शिवपुरी 519/24 8/21 एनडीपीएस एक्ट

आरोपी जयसिहं उर्फ पतईं रावत पुत्र यशपाल रावत उम्र 25 वर्ष नि. रमगढा थाना करैरा जिला शिवपुरी पर
क्र0 थाना जिला अप0 क्र0 धारा
01 करैरा शिवपुरी 519/24 8/21 एनडीपीएस एक्ट

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *