Picsart 24 07 16 22 47 28 512

SHIVPURI NEWS-ट्रक मालिक का ड्राइवर मालिक को ही RAPE के केस में फंसाने की धमकी दे रहा है, ड्राइवर पर FIR

Picsart 24 07 16 22 47 28 512

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक ट्रक मालिक को उसका ही लालची ड्राईबर झूठे केस मेे फसाने की धमकी दे रहा है पीडित ट्रक मालिक ने मामले की शिकायत देहात थाना पहुंचकर दर्ज करायी है। जिस पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सिद्धेश्वर इन्द्रा कालोनी के रहने बाले ट्रक मालिक अमरीश राठौर पुत्र गयाजीत राठौर उम्र 42 साल ने बताया कि बीते 3 जुलाई को उसने मक्के से भरा बारामती महाराष्ट्र के लिए भेजा था। ट्रक में 290 लीटर डीजल भराकर भेजा था, लेकिन ट्रक ड्राइवर पालू जाटव उर्फ डालू ने 200 किलोमीटर ट्रक ले जाने के बाद ट्रक का डीजल खत्म होना बता दिया था।

बताया कि जैसे-तैसे ट्रक मक्का खाली कर बापस लाने मेहताप बघेल को लगा दिया था। इसके बाद ड्राइवर पालू जाटव उर्फ डालू के लालची स्वभाव को देखते हुए उसे हटाकर ड्राइवर मेहताप बघेल को लगा दिया था। इसी बात से भड़के पालू जाटव उर्फ डालू मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद जब उसके फोन उठाने बंद किए तो वह व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज द्वारा धमकी देने लगा था।

बताया कि बीते रोज पालू जाटव उर्फ डालू कृष्णा होटल के सामने मेरे ऑफिस आया और हरिजन एक्ट और रेप के झूठे केस में फंसाने सहित जान से मारने की धमकी देने लगा। देहात थाना पुलिस ने ट्रक मालिक अमरीश राठौर की शिकायत पर पालू जाटव उर्फ डालू के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *