Picsart 24 07 15 16 42 48 249

SHIVPURI NEWS: चरवाहे की लाश नदी में तैरती मिली: नदी में नहाते वक्त हुआ हादसा

Picsart 24 07 15 16 42 48 249

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के संगेश्वर गांव से आ रही है। जहां रविवार दोपहर नदी में नहाते वक्त डूबे 70 साल के बुजुर्ग का शव आज सोमवार की सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है। देर शाम तक बुजुर्ग की तलाश में पुलिस जुटी रही थी। लेकिन बुजुर्ग का देर शाम तक पता नहीं लग सका था। रात होने के चलते बुजुर्ग की तलाशी का अभियान रोक दिया गया था इसके बाद आज सुबह से पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था।

जानकारी के अनुसार संगेश्वर गांव का रहने वाला मोतीलाल पुत्र खेम सिंह लोधी उम्र 70 साल रविवार की दोपहर अपने खेत पर मवेशी चराने गए थे। तभी वह पास की इंदार नदी में नहाने चले गए और फिर उनका पता नहीं चला। परिजनों ने गांव के लोगों व पुलिस को सूचना दी जिस पर से मौके पर पहुंची थी।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में मोतीलाल को काफी तलाशा लेकिन पता नहीं चला सका था। रात होने की वजह से बुजुर्ग के तालाशी अभियान को रोकना पड़ा था। लेकिन आज सुबह तलाशी के दौरान बुजुर्ग का शव नदी से बरामद कर लिया गया हैं। परिजनों के अनुसार मोतीलाल काफी समय से पैरालाइसिस बीमारी से झूझ रहे थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *