SHIVPURI NEWS: शादी के 4 महीने बाद ही 20 साल की युवती ने लगाई फांसी

शिवपुरी। खबर शहर के सियागार्डन के पास से आ रही है। जहां एक 20 साल की महिला ने रविवार की रात शादी के पांचवें माह में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। आज सोमवार को पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सिरसौद थाना क्षेत्र के ईटमा गांव की रहने अंजना रावत की शादी शहर के कोतवाली क्षेत्र के सिया गार्डन के पास रहने वाले राघवेन्द्र रावत उम्र 25 साल के साथ 4 मार्च 2024 को हुई थी। राघवेन्द्र रावत पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पदस्थ था।
राघवेन्द्र रावत ने बताया कि रविवार की रात उसने पत्नी सहित अपने परिवार के साथ खाना खाया था। इसके बाद अंजना पहली मंजिल पर अपने कमरे में चली गई थी। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ बैठकर बातें करता रहा था। रात 12 बजकर 15 मिनट पर जब वह अपने कमरे में पंहुचा तो दरवाजे की कुंदी लगी हुई थी। आवाज लगाने के बाद जब गेट नहीं खुला, तब गेट तो तोड़ना पड़ा। तब कमरे के अंदर साड़ी के फंदे से उसकी पत्नी का शव लटका हुआ था। तत्काल डायल 100 की मदद से अंजना को अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
