SHIVPURI NEWS: खेत में पानी दे रहे 14 साल के सोनू की करंट लगने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ढेकुआ में आ रही है। जहां खेत में रविवार की शाम पानी देते वक्त एक 14 साल के किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार ढेकुआ गांव का रहने वाला 14 साल का सोनू गुर्जर नदी किनारे अपने खेत में नदी में पानी की मोटर डालकर पानी देने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसे बिजली का तेज करंट लगा। जिससे वह बेहोश हो गया।
इसके बाद परिजन सोनू को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 14 साल के किशोर की मौत के बाद परिजन सहित गांव में शोक की लहर हैं।
Advertisement