Picsart 24 07 12 16 57 23 907

SHIVPURI NEWS – भाभी से शादी का वादा कर देवर ने लगातार 2 साल तक किया RAPE

Picsart 24 07 12 16 57 23 907

शिवपुरी। एक भाभी से उसके देवर द्धारा रेप करने का मामला बदरवास थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक युव​क ने अपने भाई की मौत के बाद विधवा भाभी से शादी का वादा कर उसके साथ लगातार 2 साल रेप किया। इसके बाद जब भाभी ने शादी की बात की तो देवर ने शादी करने से मना कर दिया। जिस पर पी​ड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने भाभी की शिकायत पर से देवर के खिलाफ मामला दर्ज करा लिया है।

जानकारी के अनुसार बदरवास के ग्राम खाईखेडा मे रहने वाली 24 साल की विधवा महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 3 साल पहले उसके पति की मौत एक रोड एक्सीडेंट में हो गई थी उसका एक बच्चा भी है,पति की मौत के कुछ माह पूर्व विधवा महिला के ससुराल और देवर ने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा।

इसके बाद शादी की बात होने पर देवर लगातार अपनी भाभी से शारीरिक संबंध बनाता रहा। कुछ दिन पूर्व जब महिला ने देवर व ससुराल पक्ष के लोगों से शादी की बात की तो देवर शादी करने से मुकर गया। साथ ही उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में देवर पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर ​विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *