Picsart 24 07 12 17 00 18 729

गर्भवती पत्नि को छोड़ पति लापता: सब्जी के ठेले पर जाने की कहकर घर से निकला था, वापिस नहीं लौटा

Picsart 24 07 12 17 00 18 729

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक गर्भवती महिला ने अपने पति के लापता हो जाने की सूचना बैराड़ थाने पर पहुंचकर दी है। बैराड़ थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युव​क की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रवीना जाटव पत्नि इंद्रजीत जाटव निवासी वार्ड क्रमांक 7 थाने के पीछे जैन मंदिर के पास ने अपने ससुर खैरू जाटव के साथ बैराड़ थाने पहुंचकर बताया कि बीते 28 जून को सुबह करीब 9 बजे उसका पति इंद्रजीत उर्फ टुंडा जाटव उम्र 26 साल घर से सब्जी के ठेले पर जाने की कहकर निकला था।

इसके बाद वह शाम तक घर नहीं लौटा ओर काफी तलाश करने के बाद भी परिजनों को उसका कोई सुराग नहीं लगा तो इंद्रजीत की पत्नि रवीना ने अपने ससुर के साथ बैराड़ थाने पहुंचकर सारी घटना बताई। बैराड़ थाना पुलिस ने मामले में गुमइंसान का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *