Picsart 24 07 12 16 51 46 444

BAIRAD NEWS – बैराड़ में बिना लाईसेंस और नियम विरूद्ध दौड़ रहे है डीजे

Picsart 24 07 12 16 51 46 444

प्रिंस प्रजापति@बैराड़। ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर पहले दिखाई गई सख्ती अब फाइलों में दब गई है। वजह, जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। मनमानी करते हुए रात दस बजे के बाद भी खुलेआम ध्वनि विस्तारक यंत्रों की धुन लोगों के कान के पर्दे में हलचल व सिर में दर्द पैदा कर रही है। यह सब देखते हुए भी जिम्मेदार कार्रवाई को लेकर अंजान बने हुए हैं।

बता दे कि न्यायालय के आदेश के बाद सरकार हरकत में आई थी। धार्मिक और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रात दस बजे के बाद बिना अनुमति लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन खरगोश की चाल चला और बैराड़ तहसील क्षेत्र में ही करीब सैकड़ा भर धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लगाने की अनुमति प्रदान की।

प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी कि बिना अनुमति के शादी-विवाह जैसे आयोजनों में भी डीजे का उपयोग रात 10 बजे के बाद न किया जाए। लेकिन यह चेतावनी कुछ माह बाद ही ठंडे बस्ते में डाल दी गई। जिसका नतीजा है कि शादी-विवाह के आयोजन में सुबह से देर रात तक ध्वनि विस्तारक यंत्र बगैर किसी अनुमति के लिए बज रहे हैं। इतना ही नही बिना लाइसेंस के डीजे नगरभर मे चल रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *