राजस्व व पुलिस पर गोली चलाकर हत्या के प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे 7 हजार के इनामी 2 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस हत्या के प्रयास एवं शासकीय कार्यों में बाधा डालने के आरोप में फरार चल रहे 7-7 हजार के इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दे कि बीते 28 जून को फरियादी राजेश वर्मा राजस्व निरीक्षक पुत्र गणेश प्रसाद वर्मा उम्र 50 साल निवासी कलेक्टर बंगला रोड शिवपुरी द्धारा शासकीय कार्य़ में बाधा पहुँचाने, बंधक बनाकर रखने,जान से मारने की नियत से फायर कर जान से मारने की धमकी दिये जाने के मामले में थाना सिरसौद पुलिस ने धारा 307,353,332,342,506,34 भादवि का प्रकरण कायम किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुबोलिया द्धारा टीम गठित कर दिनांक 30 जून को आरोपी सरदार सिहं रावत एवं दीपक रावत निवासीगण जसराजपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर की लायसेंसी बंदूक को जप्त कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया था। प्रकरण के अन्य दो आरोपीगण शिवदयाल रावत व अभिषेक रावत घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सिरसौद द्धारा लगातार मुखविर तंत्र को सक्रिय कर गिरफ्तारी हेतु हरसम्भव प्रयास किये जा रहे थे ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्धारा उक्त फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये आदेश क्रमांक पु.अ./शिव/सी.आई.डी/ए.डी./128/2024 दिनांक 9 जुुलाई को जारी कर दोनों फरार आरोपीगणों पर 7-7 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। इसके बाद बीते रोज बुधवार को भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुबोलिया द्धारा मुखविर की सूचना पर से अपनी पुलिस टीम के साथ दबिश देकर प्रकरण के फरार आरोपीगण शिवदयाल रावत पुत्र सरदार सिंह रावत एवं अभिषेक रावत पुत्र सरदार सिंह रावत को ग्राम जसराजपुर में उनके घर के पीछे से गिरफ्तार किया है।
आरोपीगणों के कब्जे से घटना में हथियार को जप्त किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों को आज माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपीगणों को शिवपुरी जेल में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि.मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, सउनि नरेश गुर्जर, सन्तोष बैश, सोनू रजक, महेन्द्र सेंगर, अनूप रावत, अजीत सिंह, प्रांशू जादौन, संजीव शर्मा, मनोज कुमार, अमरीश सिंह की विशेष भूमिका रही ।