Picsart 24 07 12 16 48 51 016

​घर से सब्जी लेने गए BIKE सवार की मौत: बाइक के सड़क से उतरने के कारण हुआ हादसा

Picsart 24 07 12 16 48 51 016

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शिवपुरी-श्योपुर मार्ग परीच्छा क्रेशर के पास बुधवार की रात एक बाइक बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर कर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के अनुसार मारोरा गांव का रहने वाला प्रकाश कुशवाह उम्र 48 साल बुधवार की रात साढ़े आठ बजे सब्जी लेने परिच्छा गया हुआ था। सब्जी लेकर वापस लौटते वक्त परीच्छा क्रेशर के पास प्रकाश की बाइक हादसे का शिकार हो गई।

इस घटना में प्रकाश कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना के बाद डायल हंड्रेड ने प्रकाश को पोहरी के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने प्रकाश कुशवाह को मृत घोषित कर दिया था। पोहरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *