एक पौधा मां के नाम अभियान: कोतवाली थाना प्रभारी ने अपनी मां व पुलिस टीम के साथ लागए 52 पौधे

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना से आ रही है। जहां एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रकृति का कर्ज चुकाने के अभियान के तहत कोतवाली में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक पेड़ मां के नाम लगाकर इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘एक पौधा माँ के नाम अभियान’’ की शुरुआत की तथा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी सभी जिलों के कलेक्टर्स, सीईओ जिला पंचायत को अधिक से अधिक पेड़ लगाने, उनको जिन्दा रखने के समुचित उपाय करने एवं पूरे प्रदेश में 5.50 करोड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी जनपद सीईओ, फॉरेस्ट अधिकारियों, हॉर्टिकल्चर को 20 लाख पौधे लगाकर उन्हें जिंदा रखने के निर्देश दिए हैं। आज गुरुवार को कोतवाली में अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे की मां कमला देवी भी मौजूद रहीं। उन्होंने अपने बेटे के साथ पौधा रोपित किया।


कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले के सभी थानों और चौकियों पर अभियान के तहत पौधा रोपण के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज आज कोतवाली में पौधारोपण किया गया है। कोतवाली में आज सभी स्टाफ के द्वारा 52 पौधों को लगाया गया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रकृति का कर्ज चुकाने के अभियान के तहत लगाए गए इन पौधों का ध्यान भी रखा जाएगा।
