एक जैसे पेपर होने की बजह से बीकॉम के छात्रों को BSC का पेपर किया वितरित: परीक्षार्थीयों ने की शिकायत

शिवपुरी। खबर पीजी कॉलेज से है। जहां बीएससी और बीकॉम की परीक्षा के दौरान मंगलवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां बीएससी के पेपर बीकॉम के छात्रों को बांट दिया गया। स्टूडेंट्स ने एग्जाम ख़त्म होने के बाद इसकी शिकायत कॉलेज के प्रिंसिपल से की।

जानकारी के अनुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज बीकॉम व बीएससी की परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा के दौरान बीकॉम के छात्रों को बीएससी का पेपर वितरित कर दिया गया। इस मामले में शिकायत छात्रों द्वारा कालेज के प्राचार्य को दर्ज कराई गई है।
कॉलेज प्रिंसिपल डा महेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसा होना संभव नहीं है। मामले में कुछ छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई है। मैं सुबह केंद्राध्यक्ष पवन सर के आने पर इस मामले की पड़ताल करवाऊंगा। किसी भी छात्र का अहित नहीं होने दिया जाएगा। सभी छात्र पास होंगे।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में कालेज में फाउंडेशन के पेपर चल रहे हैं। ऐसे में बीएससी और बीकॉम का पेपर लगभग एक जैसा था। इस कारण न तो छात्र यह समझ सके कि यह पेपर उनके पास गलत आ गया है और न ही शिक्षक इसका ध्यान रख पाए।