हाथठेला लगाकर मजदूरी करने बालों को हटाने पहुंची यातायात पुलिस: कांग्रेस पार्षद और पुलिस के बीच जमकर गहमागहमी

शिवपुरी। खबर शहर के वार्ड क्रमांक 36 करोंदी से है। जहां सम्पमेल चौराहे पर हाथठेला लगाकर रोजीरोटी कमाने वाले संचालकों को हटाने पहुंची यातायात पुलिस और पार्षद के बीच जमकर कहासुनी हो गई। करीब एक घंटे तक विवाद चलता रहा। मौके पर फिजिकल थाना पुलिस पहुंची तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान पार्षद ने यातायात पुलिस पर मनमानी के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 8 बजे एकाएक यातायात पुलिस करौंदी सम्पमेल चौराहे पर लगने बाले हाथ ठेला को बिना सूचना हटाने पहुंच गई थी। तभी मौके पर वार्ड क्रमांक 36 से कांग्रेसी पार्षद एमडी गुर्जर भी पहुंच गए थे। संभवता यातायात पुलिस हाथठेला संचालकों को सड़क से हाथठेला हटाने की कह रही थी।
इस बात का पार्षद एमडी गुर्जर ने विरोध किया था। पार्षद का कहना था कि उनका वार्ड शहर के एक छोर के किनारे हैं। इसके बाद जंगल है। रात में वीरान पढ़े रहने वाले करौंदी सम्पमेल चौराहे पर उनके द्वारा एक छोटी चौपाटी नुमा बनवा दी गई है। इसमें करीब 15 हाथ ठेला संचालक दो पैसे कमाकर अपने परिवार को पालने लगे थे।
इसके बाद हाथ ठेलों को सड़क फिर सड़क के बाद पेवर्स ब्लॉक इसके बाद नाली और नाली के उस पार खडा करवाया जाता हैं। जिससे आवागवन बाधित न हो। इसके बावजूद यातायात पुलिस द्वारा गरीबों को परेशान किया जा रहा हैं। जबकि इस क्षेत्र में कभी भी जाम जैसे हालात नहीं बनते हैं।
बता दे कि हाथठेला हटवाने को लेकर करीब एक घंटे तक सड़क पर पार्षद और यातायात पुलिस के बीच गहमागहमी होती रही। बताया गया है मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए थे। विवाद की सूचना मिलते ही फिजिकल थाना पुलिस भी पहुंच गई थी। तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका था।
इस मामले यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा का कहना है कि कॉलोनीवासियों की शिकायत पर यातायात पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। टीम द्वारा हाथ ठेला संचालकों को स्थान बदलकर खड़े होने की बात कही गई थी।