शासकीय स्कूल में शिक्षक और CAC बना रहे थे मुर्गा पार्टी, स्कूल में ही बनाया मुर्गा, VIDEO वायरल

मुकेश प्रजापति @ खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय पोटा से आ रही है। जहां आज एक वीडियों शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल में ही चूल्हें पर स्कूल में पदस्थ शिक्षक सब्जी बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियों में वीडियों बनाने बाला दाबा कर रहा है कि यह मुर्गा बना रहे है। जिसपर शिक्षक भी मुर्गा बनाने को लेकर स्बीकार कर रहा है। परंतु यह शिक्षक वीडियों बनाता देख भडक गया और वीडियों बनाने बाले से ही विबाद करने लगा।
वीडियो बनाने बाले युवक का दावा है कि इस स्कूल में पदस्थ शिक्षक मनोहर सिंह बुंदेला व सी ए सी करण सिंह बुंदेला दोनों आपस में रिश्तेदार है। वह दोनों आए दिन स्कूल परिसर में ही दारू पार्टी करते है। यह वीडियों कोई आम आदमी ने नहीं बनाई है बल्कि वार्ड क्रमांक 17 से जिला पंचायत सदस्य के पति सियाराम लोधी ने बनाई है।
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल में अंदर चूल्हा जल रहा है। और पास ही एक वर्तन में सब्जी रखी हुई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक मनोहर सिंह शराब के नशे में धुत्त है और जब वीडियों बनता दिखाई दिया तो वह जिला पंचायत सदस्य के पति के साथ भी अभद्रता करने पर उतारू हो गए। शिक्षक ने सियाराम लोधी के साथ अभ्रदता कर दी।
वीडियो में सियाराम लोधी ने दाबा किया है कि इस दौरान स्कूल में शिक्षक के साथ सीएसी करण सिंह बुदेला भी है। जोे कैमरे में कैद नहीं हो सके है। यह वीडियों वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है।
इनका कहना है
इस मामले की जैसे ही हमें सूचना मिली हमने तत्काल बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी को मौके पर भेजकर प्रतिवेदन मांगा है। शाम तक प्रतिवेदन आने के बाद तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
अशोक श्रीवास्तव,जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।
देखें वायरल वीडियों