विश्व हिन्दू परिषद 1 लाख लोगों को बनाएगा हितचिंतक : खगेंद्र भार्गव

शिवपुरी। शिवपुरी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की विभागीय बैठक का आयोजन जिले के सिद्धेश्वर धर्मशाला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यालय पर किया गया बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की दो सत्रीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम सत्र में दोपहर 2 बजे भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर संगठन की आचार पद्धति के द्वारा बैठक का आरंभ किया गया। बैठक में तीन जिले शिवपुरी, श्योपुर, पिछोर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज बर्मा, प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत सह मंत्री व शिवपुरी विभाग संपर्क प्रमुख सुनील शर्मा, विभाग मंत्री नरेश ओझा मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम परिचय के बाद प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव द्वारा आगामी कार्यक्रम हित चिंतक अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं घर घर जाकर चिंतक बनाने को लेकर रूपरेखा बनाकर अधिक से अधिक हितचिंतक बनाए ऐसा एक प्रारूप तैयार किया गया।
खगेंद्र भार्गव ने कहा कि आगामी 6 नवंबर से 20 नवंबर तक विश्व हिंदू परिषद हितचिंतक अभियान के तहत घर घर जाकर हितचिंतक बनाएगा विश्व हिंदू परिषद आम जनमानस के बीच जाकर हर हिंदू परिवार को स्वयं से जोड़कर एक वृहद श्रृंखला और विभिन्न जातियों में बटे हुए हिंदू समाज को एक माला में पिरोने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने सर्वसमाज से आह्वान किया कि हमारे बीच में रहने वाले हर हिन्दू परिवार को अपने साथ जोड़ कर रखना है इस दौरान जिले के सभी ग्रामीणों एवं प्रखंडों के प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए गए इसके साथ अभियान प्रमुख एवं कोषाध्यक्ष भी हितचिंतक अभियान को लेकर नियुक्त किए गए।
शिवपुरी जिले द्वारा हितचिंतक बनाने को लेकर एक लाख का लक्ष्य इस वर्ष रखा हुआ है जबकि 2018 में विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिले में 18000 हितचिंतक बनाए गए थे। इस अवसर पर प्रांत व जिले व विभाग के पदाधिकारियों सहित प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की बैठक के पश्चात प्रांत मंत्री सुनील शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हिंदू हितों चिंता को लेकर समाज के बीच जाकर समाज को संगठन से परीक्षित कराते हुए संगठन से जोड़ना ही हितचिंतक बनाना है और इस बार विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल शिवपुरी विभाग के कार्यकर्ताओं ने 1 लाख हितचिंतक बनाने का लक्ष्य लिया है और उसको पूरा भी करेंगे।
जहां कार्यकर्ता घर घर जाकर हितचिंतक अभियान के तहत 20 रूपए की रशीद काटकर हितचिंतक बनाएंगे। यह अभियान 6 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा।
