रेपिस्ट के बेटे ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया 2 बार RAPE: अब शादी भी नहीं कर रहा, 3 लाख नगद और फोरव्हीलर की मांग

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवती ने एसपी को आवेदन देते हुए शादी का झांसा देकर उसके साथ दो बार रेप की बारदात को अंजाम दिया है जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने दहेज में एक फॉर व्हीलर कार एवं 3 लाख की मांग की और मांग पूरी न करने पर शादी से इंकार कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत मंगलवार को एसपी को आवेदन देकर की है।
जानकारी के अनुसार मकनपुर थाना नरवर की एक युवती ने मंगलवार को एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि आने बाले 15 जुलाई को उसकी शादी मुबारिकपुर के रहने बाले निहाल पुत्र नीरज कुशवाह के साथ तय हुई थी। एवं हिंदू रीति रिवाज से लगुन भेजकर संबंध तय किय गया। इसको लेकर निहाल कुशवाह का सहमति शपथ पत्र पर दिनांक 22 मार्च 2024 को शादी की सहमति भी ली गई।
पीडिता ने एसपी को बताया कि इसके बाद निहाल ने युवती के साथ शरीरिक संबंध बनाए और उसके साथ 2 बार रेप की बारदात को अंजाम दिया बताया कि आरोपी का पिता नीरज भी रेप के केस में 1 साल की जेल काट चुका है। इसके बाद युवती के परिजनों ने शादी की तैयारी पूरी कर ली और शादी की सभी सामग्री बाजार से खरीद ली।
इसी बीच आरोपी ने युवती के पिता से चार पहिया वाहन और 3 लाख रूपए की मांग की। युवती के पिता ने मांग पूरी न करने की बात कही तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। मामले की शिकायत पीड़ित ने आज मंगलवार को एसपी से की है और आरोपी निहाल और उसके पिता नीरज पर कार्यवाही करने की मांग की है।
