SHIVPURI NEWS – साहब! मेरे बेटे को कुल्हाड़ियों से काटा है पुलिस सुन नहीं रही,आरोपी धमकी दे रहे है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला अपने बेटे की कुल्हाड़ी से मारपीट कर उसे मरने की हालत में छोड़ गए आरोपियो पर कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी के पास पहुंची है। महिला ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार राजाबेटी पत्नी हरभजन जाटव निवासी ग्राम सिरसोद थाना अमोल ने बताया कि बीते 27 जून 2024 को बीरू परिहार द्वारा उसके पुत्र लाक्ष्मण की कुल्हाडी मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। कुल्हाडी के बार से वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसका आज भी जिला चिकित्सालय शिवपुरी मे भर्ती होकर इलाज चल रहा है तथा बद्री परिहार व रवि परिहार द्वारा लाठी डण्डो से मारपीट की गयी जिसकी शिकायत थाना आमोला पर की गयी जिस पर से साधारण धाराओं में केश दर्ज किया गया जबकि मेडीकल मे गंभीर चोट होना डाक्टर द्वारा बताई गयी है फिर भी पुलिस ने धाराओ में इजाफा नही किया और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
महिला ने एसपी को आवेदन देत हुए बताया कि आरोपी आये दिन घर पर आकर गालियां दे रहे है तथा राजीनामा हेतु दवाव बना रहे हे और कह रहे है कि राजीनामा नही किया तो जान से मार देंगे। जिस कारण पूरा परिवार भयभीत है पुलिस सुनवाई नही कर रही है। मेडीकल के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट में धाराओ का इजाफा किये जाने व उक्त लोगो को शीघ्र गिरफ्तार कर अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
