SHIVPURI NEWS – कल से शहर में नहीं मिलेगा दूध: 10 रूपए दाम बढाए जाने की मांग को लेकर दूध सप्लाई बंद

शिवपुरी। शहर में दूध की सप्लाई करने वाले दूधियों ने बैठक कर कल शुक्रवार से शहर में होने वाली दूध की सप्लाई को बंद करने का निर्णय लिया है। दूधियों ने यह फैसला दूध के दामों को बढ़ाए जाने के लिए लिया है। बता दें कि जिले भर से शिवपुरी में इन दूधियों के जरिए करीब 30 हजार लीटर दूध की सप्लाई की जाती है।
जानकारी के अनुसार आज शहर के चिंताहरण मंदिर पर दूधियों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान मुकेश गुर्जर ने बताया कि उन्हें वर्तमान में 45 रुपए लीटर के दाम मिल रहे हैं। पिछले 4 वर्षों से दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। पिछले वर्ष भी दूध के दाम बढ़ाए जाने की मांग की थी। हालांकि, उनके साथ छलावा हुआ। दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए थे।
इसी के चलते आज सभी दूधियां की ओर बैठक कर फैसला लिया गया है। कि जब तक उन्हें दूध के दाम 45 रुपए की जगह बढ़ाकर 55 रुपए नहीं मिलते हैं। तब तक वह शहर में दूध की सप्लाई नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे।
मुकेश गुर्जर ने बताया कि लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है। हालांकि, पिछले 4 सालों से दूध के दामों में इजाफा नहीं किया गया है। इस बार जब तक दूध के दाम 10 रुपए बढ़ाकर नहीं दिए जाएंगे> तब तक शहर में दूध की सप्लाई नहीं की जायेगी।