Picsart 24 07 04 22 14 40 632

SHIVPURI NEWS – बूढ़दा मे चला प्रशासन का बुल्डोजर: 7 अतिक्रमणकारियो से 50 बीघा जमीन को कराया मुक्त

Picsart 24 07 04 22 14 40 632

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र से आ रही है। जहां एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार व तहसीलदार बैराड़ दृगपाल सिंह ने बूढ़दा गांव में अपनी प्रशानिक टीम के साथ अतिक्रमण को हटाया है। बता दे कि 10 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण जमाए बैठे 7 अतिक्रमणकारियों के कब्जे से 60 लाख की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को राजस्व की टीम ने बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम बूढ़दा से अतिक्रमण को हटाकर शासन की 10 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया है। जहां बूढदा गोवर्धन के आदिवासी मधुवन कॉलोनी से भी अतिक्रमश को हटाया गया है।

तहसीलदार दृगपाल सिंह ने बताया कि बूढदा गांव में राजस्व की 30 हेक्टेयर भूमि जोकि आदिवासियों के आवास सहित शमशान, गौशाला सहित विभन्न शासकीय कार्यो के लिए आवंटित है। उस भूमि में 10 हेक्टेयर भूमि पर 7 लोगो ने कब्जा जमा रखा था। जिसे आज हटाकर उसमें निकले पत्थरों से उसकी सीमा में वाउड्री के रूप में डाले गए है। और उसमें वृक्षारोपण भी किया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *