करैरा के पत्रकार साथी दीपक शर्मा को मनाली में आया हार्ड अटैक, मौत-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। आज की दुखद खबर मनाली से आ रही है जहां करैरा के एक युवा पत्रकार साथी दीपक शर्मा की मनाली में हार्ड अटैक से मौत हो गई है। वह अपने परिवार के साथ मनाली ट्रिप पर गए थे। जहा अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और उनकी मौत हो गई। इस दुखद खबर से करैरा सहित पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि करैरा के पत्रकार साथी दीपक शर्मा कुछ दिनों पहले की अपनी फैमिली के साथ मनाली घूमने गए हुए थे। बताया गया है कि मनाली में उनके कुछ रिश्तेदार भी रहते थे जिनके साथ वह ट्रिप पर घूम रहे थे तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जहां तत्काल परिजन उसे लेकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है की दीपक के पिता आईटीवीपी में जवान थे और उनकी मां नर्स है वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए है। उनके निधन की खबर से करैरा सहित पूरे अंचल में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा हैं कि दीपक के पिता आईटीबीपी के जवान थे और उनकी माता स्वास्थ्य विभाग में नर्स