SHIVPURI में 18 साल के युवक को फ्रिज का प्लग लगाते समय लगा करंट: मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के गुगरीपुरा गांव से आ रही है। जहां बुधवार देर शाम 18 साल के दुकानदार की फ्रिज का तार प्लग करते वक्त करंट लगने से मौत हो गई। परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार गुगरीपुरा का रहने वाला 18 साल का गौरव रावत पुत्र भरत रावत स्टॉल में परचूनी की दुकान संचालित करता है। गौरव बुधवार की देर शाम दुकान में रखे फ्रिज का तार प्लग लगा रहा था। इसी दौरान उसे तेज बिजली का झटका लगा था। सूचना के बाद परिजन गौरव को जिला अस्पताल ले कर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब है। वह कभी बिजली की सप्लाई ही नहीं देता है तो कभी बिजली का अधिक वोल्टेज छोड़ देता है। बीते रोज भी ट्रांसफॉर्मर से अधिक वोल्टेज निकला था। जिससे गांव में भी करंट फैल गया था। लेकिन करंट की चपेट में आने से गौरव की मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग से कई शिकायतें की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली विभाग की लापरवाही के वजह से 18 साल के गौरव रावत की जान चली गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।