SHIVPURI NEWS – ट्रेक्टर से कुचलकर युवक की मौत: चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर जाने पर हुआ हादसा

शिवपुरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है। जहांआनंदपुर गांव में मजदूरी के लिए गया एक 20 साल का युवक चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर कर घायल हो गया। घायल युवक को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छर्च थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय सिंह कुशवाह ने बताया कि उसके 20 साल के बेटे रामनिवास कुशवाह को चिन्नू पुत्र रघुवीर अपने खेत पर पत्थर उठाने की मजदूरी के नाम पर ट्रैक्टर पर बैठा कर ले गया था। ट्रैक्टर चिन्नू पुत्र रघुवीर चल रहा था।
इसी दौरान उसका बेटा राम निवास ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया। सूचना के बाद मौके से राम निवास को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे लेकिन अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर जांच को आगे बढ़ा दिया है।