Picsart 24 07 04 22 12 38 631

SHIVPURI NEWS – पुलिस ने 6 लाख 72 हजार की करमचंद पान मसाले को ट्रक सहित किया जब्त

Picsart 24 07 04 22 12 38 631

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने आज गुरुवार को बड़ी तादाद में पान मसाले के पैकेट पकड़े हैं। पकड़े गए पान मसाला की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पान मसाला को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक सहित पान मसाला को जब्त कर आगे की कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वाहन (एमपी07एचबी 7424) मे अवैध तरीके से नकली पान मसाला का भरा ट्रक ग्वालियर बाईपास से होते हुए छत्री तरफ जा रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गई तो वाहन (एमपी 07 एच बी 7424) करोदी सम्बेल सरकुलर रोड पर जाता हुआ दिखाई दिया।

जिसे फोर्स की मदद से रोका गया। जब ड्रायवर से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम उपेंद्र सिंह जाटव पिता धीरेंद्र सिह जाटव उम्र 32 साल निवासी उत्ती का पुरा सिमरिया टाका ग्वालियर हाल निवासी राजा गैस गोदाम के पास गोल पहाडिया ग्वालियर का होना बताया। ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक में अन्य सामान के साथ पान मसाला के पैकेट मिले।

मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा को पान मसाला के अवैध कट्टे मिलने के बारे में सूचित किया गया। विष्णु दत्त शर्मा ने मौके पर आकर जब गाड़ी में रखे कट्टो को खोलकर देखा गया तो गाड़ी में करम चंद पान मसाला के कुल 140 बोरे जिनमें प्रत्येक बोरे मे दो कार्टून और प्रत्येक कार्टून में डेढ़ सौ पैकेट कुल 42 हजारे पैकेट होना पाया गया।

जिसकी कीमत करीब 6 लाख 72 हजार रुपए का होना पाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच के लिए मौजूद 42 हजार पैकेट में से 8 पैकेट सैंपलिंग के लिए हैं। सैंपलिंग की रिपोर्ट आने पर खाद्य अधिकारी वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *