Picsart 24 07 03 21 01 45 886

SHIVPURI NEWS-तेरहवीं से लौट रहे सरपंच और उसकी पत्नि को दर्जनभर लोगो ने स्कार्पियो से खींचकर पीटा, FIR

Picsart 24 07 03 21 01 45 886
Picsart 24 07 03 21 01 45 886

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहा तेरहवी में शामिल होकर अपने गांव वापिस लौट रहे सरपंच व उसकी पत्नि को 6 आरोपियो ने पुरानी रंजिश को लेकर गाड़ी रोककर मारपीट कर दी है। पुलिस ने मामले मे पीडित की शिकायत पर से नए कानून की नवीन धारा बलवा की 190, 191/2 रास्ता रोकने की धारा 126(2), मारपीट की धारा 115(2), गाली गलौच की धारा 296 एवं जान से मारने की धमकी की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नरेश चौहान पुत्र किशन चौहान उम्र 43 साल निवासी गोपालपुर ने बैराड़ थाने पहुंचकर बताया कि बीते 6 महीने पहले मेरा मूंहवाद पटेवरी चौराहे पर नरेन्द्र यादव से हो गया था। इसके बाद आज बुधवार को वह अपनी पत्नि रानी चौहान के साथ दोपहर करीब 3 बजे अपनी स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक 07जेडबी7946 से अपने दोस्त के गांव आंखुर्सी से तेरहवी में शमिल होकर अपने गांव गोपालपुर जा रहा था। तभी सकतपुर गावं के पास बनी पानी के पास रोड़ पर एक टीयूबी गाड़ी आगे लगा दी।

बताया कि गाड़ी में नरेंद्र यादव, पप्पू यादव, शिवसिंह यादव, लच्छी यादव, मुन्ना यादव,जग्गी यादव गाड़ी से उतरकर आए और पुरानी रंजिस को लेकर गाली गलौच करने लगे। तभी बहा बाईक से केशव यादव और किलोई यादव 2 अन्य साथियों के साथ आए और सभी ने पीडित नरेंद्र चौहान को गाड़ी से खींचकर जमकर मारपीट कर दी। आरोपियों पीडित की पत्नि की भी लात घूसों से मारपीट कर दी। इसके बाद 100 डायल के आने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीडित ने घटना की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के बिरूद्व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *