Picsart 24 07 03 14 52 19 397

​7 महीने पहले की कोर्ट मैरिज: अब पति दूसरा विवाह करना चाहता है,जबरन गर्भपात करने का आरोप, SP से शिकायत

Picsart 24 07 03 14 52 19 397 1

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक विवाहिता ने अपने पति एवं ससुरालजन द्वारा प्रार्थिया को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने, जबरन गर्भपात करवाने, धमकियां देने से प्रार्थिया को न्याय, राहत व सुरक्षा दिलवाये जाने को लेकर एसपी से गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार रमा बाथम पत्नि स्व० सीताराम बाथम निवासी करौंदी कॉलोनी ने बताया कि आकाश बाथम पुत्र पप्पू बाथम निवासी करौंदी कॉलोनी शिवपुरी द्वारा लगभग 7 माह पूर्व कोर्ट मैरिज की गई थी। आकाश बाथम द्वारा इस प्रक्रिया में चरनजीत जाटव को मेरे पिता के रूप में दर्ज करवा दिया गया था। मेरे मायके वालों को इस विवाह की जानकारी नहीं थी।

बताया कि विवाह के बाद 1 माह तक तो मुझे पति आकाश बाथम का व ससुरालजन का व्यवहार ठीक रहा। परन्तु उसके बाद से आकाश बाथम द्वारा शराब पीकर मेरे साथ मारपीट की जाने लगी, ससुरालजन द्वारा भी मुझे भगा कर आकाश की दूसरा विवाह करने की धमकियां दी जाने लगीं, पीड़ित के साथ गालीगलोंच कर अपमानित किया जाने लगा।

इस सम्बन्ध में पुलिस थाना फिजीकल रोड शिवपुरी पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई मात्र संदर्भित एनसीआर दर्ज की गई एव पीड़ित पर राजीनामा के लिये दबाब डाला जाता रहा है। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं हो पा रही है, पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ने मंगलवार को एसपी से गुहार लगाते हुए आरोपीगण के विरूद्ध उपयुक्त धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करवाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *