Picsart 24 07 03 20 59 43 933

SHIVPURI NEWS- हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे अंदर किया सलाखों के पीछे

Picsart 24 07 03 20 59 43 933

शिवपुरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है। जहा। थाना छर्च पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास धारा 109 बीएनएस के आरोपी राजाराम कुशवाह को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बीते 1 जुलाई को ग्राम श्यामपुरा के फरियादी रामभजन कुशवाह के द्वारा रिपोर्ट किया कि आरोपी राजाराम कुशवाह ने उसके चचेरे भाई शिवराज कुशवाह के सिर में जान से मारने की नीयत से कुल्हाडी मारी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है एवं आरोपी ने मां बहन की अश्लील गालियां दी व उसे जान से मारने की धमकी दी रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अप0क्र0 76/24 धारा 109,296,351 (2) बीएनएस का कायम कर बिवेचना में लिया गया। एवं मेडीकल परीक्षण के बाद उपचार हेतु मेडीकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण का आरोपी हिनोतिया तिराहे पर किसी साधन का इंतजार कर किसी साधन से बाहर फरार होने की फिराक में जाने को खड़ा है, मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुये थाना प्रभारी हरीशंकर शर्मा द्वारा मय फोर्स के साथ जाकर आरोपी राजाराम पुत्र भुजबल कुशवाह उम्र 45 साल निवासी ग्राम श्यामपुरा थाना छर्च को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा, एएसआई अनिल शर्मा, आरक्षक सुनील बिमल, रमाकांत पाराशर, नवीनत जाट, ब्रजराज राबत, रफीक खान, रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *