Picsart 24 07 03 14 54 20 854

प्रशासन की नाक के नीचे बैराड़ में निजी स्कूल माफिया कर रहे है बच्चों के भविष्य से खिलबाड़

Picsart 24 07 03 14 54 20 854

प्रिन्स प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ क्षेत्र से आ रही है। जहा निजी स्कूल संचालको की मनमानी का सिलसिला बर्षों से रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यहा तक कि पालको की आंखों में धूल झोंककर छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने मे स्कूल संचालक कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। लेकिन शिक्षा विभाग और जिला कलेक्टर इस ओर ध्यान देने से क्यों कतरा रहे है यह समझ से परे है।

बैराड़ क्षेत्र में छोटी छोटी कुटरियों में संचालित स्कूलो में बच्चों के बैठने तक की उचित व्यवस्था नही है,फिर भी वह स्कूल है। पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नही है, फिर भी वही स्कूल है। खेलने के लिए उचित मैदान नही है, फिर भी वह स्कूल है। शिक्षको की योग्यता का पता नही और शिक्षा दे रहे है, फिर भी बेहतर स्कूल है। बाहनो की फिटनेश का कुछ पता नही नियमविरूद्ध बच्चे भरकर आ रहे है, बच्चो की जान से भी खिलवाड़ करे फिर भी वह बेहतर स्कूल है। इस प्रकार की सबिधाओं के साथ चलने बाले स्कूल बैराड़ में बड़ी तेजी से दौड़ रहे है। लेकिन प्रशासन की लगाम उन तक पहुंचने में काफी संकोच कर रही है।

स्कूली वाहनो में नियम विरूद्ध बच्चों को भरकर व्यापार चलाया जा रहा है। बाहनो की फिटनेश का कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। स्कूलों में बिना एडमीशन के मोटी रकम के एवज में ट्यूसन भी दिया जा रहा है। ऐसी कई प्रकार की नियम विरूद्ध सुविधाओं के साथ स्कूल चल रहे है।

मान्यता के नाम पर भी गुमराह कर रहे स्कूल संचालक
बता दे कि बैराड़ क्षेत्र में स्कूली मान्यता की बात करे तो 8वी की मान्यता पर 10वी और 12वी कक्षा के बच्चों को भी स्कूल संचालक पढ़ा रहे है। इतना ही नहीं प्रचार भी कर रहे है। अब इतनी बड़ी बात को प्रशासन और शिक्षा विभाग क्यों नजरअंदाज कर रहा है। कार्यवाही करने और नकेल कसने की जगह क्यों इन शिक्षामाफियाओं को संरक्षण मिल रहा है। यह स्कूल संचालक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ और पालकों को गुमराह कर रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *