SHIVPURI में गिट्टी से भरा डंपर पलटा: JCB से हटाई गिट्टी, ड्राइवर मौके से फरार

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना से आ रही है। जहां कोलारस-शिवपुरी बाइपास श्रीजी वेयर हाउस के पास बुधवार को गिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद गिट्टी हाईवे पर ही फेल गई। जिससे अन्य बाइक सहित वाहन दुर्घटना का शिकार न हो इसलिए पूरनखेड़ी टोल प्रबंधन द्वारा हाईवे पर बिखरी पड़ी गिट्टी को जेसीबी से हटवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो डंपर का ड्राइवर शराब नशे में था, जो मौके से भाग गया।
जानकारी के अनुसार इन दिनों एनएचएआई के ठेकेदार द्वारा हाईवे का मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। संभवत: डंपर दीघोद प्लांट से गिट्टी भरकर निकला था। जो कोलारस-शिवपुरी वायपास श्रीजी वेयर हाउस के पास रास्ते में पलट गया। घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी कोलारस थाना क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास डंबर मिक्स जीरा गिट्टी से भरा डंपर पलट चुका है। इस घटना एक बालक सहित चार लोग घायल हुए थे। आज फिर गिट्टी से भरा डंपर पलट गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।