Picsart 24 07 03 14 42 09 759

SHIVPURI NEWS-जयपुर में मजदूरी करने की कहकर घर से निकला 25 बर्षीय युवक लापता

Picsart 24 07 03 14 42 09 759

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। बेहरगवां गांव के रहने बाले युव​क ने अपने बेटे के गुमशुदा हो जाने की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है। बताया कि जयपुर मजदूरी करने की कहकर घर से निकला था। जिसका कोई सुराग नहीं लगा है। बैराड पुलिस ने गुमईंसान का मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर दी है।

जानकारी के अनुसार बृजलाल शाक्य पुत्र लोसईया ​निवासी बैहरगंवा ने बीते रोज बैराड़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि बीते 4 जून को शाम करीब 4 बजे उसका बेटा कल्ले शाक्य उम्र 25 साल घर से जयपुर में मजदूरी करने जाने की कहकर निकला था। जिसके बाद उसका फोन भी बंद बता रहाहै।

बताया कि काफी तलाश करने के बाद भी कल्ले का कुछ सुराग नही लगा तो पीडित ने बैराड़ थाने पहुंचकर सारी घटना बताई जिस पर से बैराड़ थाना प्रभारी विनय यादव ने घटना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराकर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *