जिहादी राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारों से गूंजा बैराड़: विहिप बजरंग दल ने फूंंका राहुल गांधी का पुतला, जमकर किया प्रदर्शन

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने संसद में दिए कांग्रेस सांसद राहुल गांंधी के बयान को लेकर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। बता दे कि विहिप और बजरंग दल ने देशभर में राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक,नफरती और झूठा बोलने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज के साथ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।
जानकारी के अनुसार लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा. नफरत, नफरत, नफरत. असत्य, असत्य, असत्य करते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं। आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़े होने चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। अहिंसा फैलाना चाहिए।

राहुल गांधी के इस बयान पर देशभर में हंगामा हो गया। प्रदेश में भी विहिप ने उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। बजरंग दल संयोजक प्रिन्स प्रजापति ने कहा कि इस देश में हिंदू समाज का अपमान करना एक खेल सा हो गया है राहुल गांधी ने हिुंदुओं को हिंसक बताकर हिंदुओं के प्रति कांग्रेश की मानसिकता को दर्शाता है। राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। जिसे हिंदू समाज के लोग सहन करने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी को अपने बयान पर मांफी मांगनी चाहिए। अगर राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया। पूरा हिंदू समाज आंदोलन करेगा।
इस दौरान कार्यकर्ताओ ने जिहादी राहुल गांधी मुर्दावाद,राहुल गांधी होश में आओ—हिंदू शक्ति से मत टकराओ, राहुल गांधी नहीं जिहादी है देश की बर्बादी है जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया।
इस दौरान विहिप जिला सत्संग प्रमुख दिलीप मरैया, राघवेन्द्र वंसल, प्रखंड संयोजक प्रिन्स प्रजापति, सह संयोजक सुनील राजौरिया, विवेक जैमिनी, शैलू शर्मा, विकास तोमर, अजमेर चंदेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, महामंत्री आशुतोष व्यास, अंकुर गर्ग, बीरेन्द्र परिहार, मुकेश यादव, कपिल राठौर, प्रवेश श्रीवास्तव, इंदर सिंह आंकुर्सी, सौरव वाथम,शुवांसु श्रीवास्तव आदि सहित सैंकड़ो की संख्या में हिंदू समाज उपस्थित रहा है।