SHIVPURI के युवक की भिंड में मौत: मिक्सर मशीन के नीचे दबने से हुआ हादसा

शिवपुरी। खबर भिंड के अटेर रोड से मिल रही है। जहां शिवपुरी के मजदूर की मिक्सर मशीन के नीचे दबने से सोमवार को दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे मजदूर को बाहर निकाला और भिंड के अस्पताल पहुंचाया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भिंड पुलिस ने सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम करने के बाद शव को शिवपुरी के लिए रवाना किया।
जानकारी के अनुसार भिंड शहर के अटेर रोड पर चंदनपुरा के पास सीसी सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था। सोमवार की दोपहर सड़क निर्माण में लगी मशीन में आये ऑइल लीकेज को सुधारने के लिए शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के बिलौली गांव का रहने वाला 24 वर्षीय रेनू बघेल मिक्सर मशीन के नीचे दब गया था।
मौके पर मौजूद लोगों ने रेनू को जिला अस्पताल पहुंचा था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भिंड पुलिस ने रेनू के शव का पोस्टमार्टम कराया फिर शाम को शव शिवपुरी के लिए रवाना किया।
बताया गया है कि शिवपुरी से करीब 10 से 15 मजदूर भिंड मजदूरी के लिए गए हुए थे लेकिन दुर्घटना का शिकार हुए रेनू बघेल की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई। रेनू दो भाई है। पिता खेती किसानी करते हैं।