swatantra shivpuri

रुपए की मांग कर जन्म प्रमाण पत्र देने वाला कर्मचारी निलंबित-SHIVPURI NEWS

swatantra shivpuri

शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में जन्म प्रमाण पत्र देने के एवज में रुपए मांगने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस के एमपीडब्ल्यू वीरभान सिंह भदौरिया को निलंबित करने की कार्यवाही की है।


स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में प्रसव के उपरांत नवजात के जन्म प्रमाण प्रदाय करने के बदले में रुपए की मांग किए जाने की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस के एमपीडब्ल्यू वीरभान सिंह भदौरिया को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।

इसी के साथ एक अन्य शिकायत के आधार पर जिला चिकित्सालय में संलग्न दीपशिखा तिवारी को उनके मूल पदस्थापना स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाडा वापिस भेजा गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *