Picsart 24 06 30 17 17 58 916

20 साल से बैराड़ मंडी में सेवारत रामकुमार शर्मा का विदाई समारोह संपन्न-SHIVPURI NEWS

Picsart 24 06 30 17 17 58 916

बैराड़। खबर कृषि उपज मंडी बैराड़ से आ रही है। जहां बीते 19 साल से बैराड़ में रहकर अपनी सेवाए दे रहे सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार शर्मा का आज रविवार को सेवनिवृत्ति के बाद विदाई समारोह कार्यक्रम में आयोजित किया गया। जहां उपस्थित व्यापारियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार का स्वागत सम्मान किया गया।

जानकारी के अनुसार रविवार को बैराड़ कृषि उपज मंडी प्रांगण में बीते 19 साल से सेवारत सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार शर्मा का विदाई समारोह दोपहर 12 बजे आयो​जित किया गया। जिसमें तहसीलदार बैराड़ दृगपाल सिं​ह, मंडी सचिव रामकुमार शर्मा, बरिष्ठ पत्रकार भगभती सिंघल, बरिष्ठ व्यापारी मेवालाल सेठ, अजयशंकर त्रिपाठी, सुनील शर्मा, माखन धाकड़,
प्रिंस प्रजापति, सतीश धाकड़, रिंकू शर्मा सहित व्यापारी कर्मचारी और गनमान्य नागरिको ने विदाई समारोह के दौरान भावविभोर होकर सम्मान किया।

इस दौरान सभी ने फूल मालाऔ और सॉल श्रीपल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सहायक उपनिरीक्षक को विदाई दी। इस दौरान तहसीलदार दृ्रपाल सिंह ने कहा कि सेवानिवृति के बाद मनुष्य को अपने आप को आध्यात्म की ओर अग्रसर करना चाहिए और धार्मिक कार्यक्रमों मे हिस्सा लेते हुए अपने जीवन को परामात्मा के हाथ सौंपकर उसी के गुणगान में लग जाना चाहिए। सहायक उपनिरीक्ष के बारे में तहसीलदार ने कहा कि रामकुमार शर्मा ने अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *