swatantra shivpuri

वनविभाग की जमीन को लेकर 2 गांव के लोगों में बन्दूक, लाठी और कुल्हाड़ी लेकर विवाद का VIDEO वायरल: हवाई फायर

swatantra shivpuri

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लुकवासा चौकी क्षेत्र में फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार को दो गांव के लोग आमने-सामने आ गए। इस झगडे में गोली चलने की बात सामने आई है। फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जे की शिकायत एक पक्ष ने लुकवासा चौकी में की है। ग्रामीणों में हुए विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में ग्रामीण अपने हाथों में बन्दूक, लाठी और कुल्हाड़ी लिए आपस में झगड़ते दिख रहे हैं।

जानाकरी के अनुसार टोरिया और राछी गांव के बीच फॉरेस्ट की जमीन है। इस जमीन को राछी गांव के ग्रामीण चरनोई जमीन के रूप में अपने पशुओं के लिए इस्तेमाल करते हैं। लुकवासा चौकी के दर्ज लिखित शिकायत के अनुसार इस जमीन पर टोरिया गांव का रहने वाला शिवराज यादव कब्जा करना चाहता है। आज शिवराज यादव अपने बेटों और कुछ साथियों के साथ फॉरेस्ट की जमीन को जोतने ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था।

Swatantrashivpuri

इसकी सूचना राछी के ग्रामीणों को लग गई तो वे मौके पर पहुंच गए। इस पर शिवराज यादव और उसके पक्ष के लोगों ने बंदूक से हवाई फायर कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा भी हुआ। इस झगड़े में एक बाइक क्षतिग्रस्त हुई है। गनीमत रही कि झगड़ा ज्यादा नहीं बढ़ा, किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस मामले में लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी का कहना है कि मौके पर पुलिस फोर्स भेजा था। लेकिन कोई नहीं मिला। पड़ताल हो रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *