BF के साथ घर से भाग गई थी 16 साल की युवती: पुलिस ने 3 दिन में दोनों को पकड़ लिया

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बीते 3 दिन पहले एक 16 साल की नाबालिग को करैरा का रहने बाले युवक अपने साथ भगाकर ले गया था। जिसे पुलिस ने आज उसके ही घर से गिरफ्तार कर युवती को दस्तयाब कर सीडब्ल्यू में पेश किया गया। इसके बाद परिजनो को सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 25 जून को लड़की के परिजन निवासी वार्ड क्रमांक 12 पहाड़िया मोहल्ला करैरा ने अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी को आरोपी अभिषेक जाटव निवासी खेराघाट द्धारा अपहरण कर ले जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने मामले में धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी।
इसके बाद पुलिस ने आॅपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार 29 जून को लड़की को आरोपी अभिषेक के घर से दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया गया जहां से बालिका को उसके परिजनो को सुपुर्द किया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई, उनि अंजली सिंह, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह यादव, आरक्षक काजल शर्मा की अहम भूमिका रही।