Picsart 24 06 29 22 28 32 434

17 साल की नाबालिग 10 महीने पहले BF के साथ हो गई थी फुरर्र: 7 माह की प्रेगनेंट मिलने के बाद BF पर RAPE की FIR

Picsart 24 06 29 22 28 32 434

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां धर्मपुरा गांव में 17 साल की नाबालिग युवती बीते 10 माह पूर्व अपने बीएफ के साथ घर से भाग गई थी। परिजनों द्धारा युवती का सुराग नहीं लगने पर कोलारस थाने पहुंच कर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। बता दे कि बीते 24 जून को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था और अब उसे सीडब्ल्यू में भेजा गया है। जहां युवती 7 माह की प्रेगनेंट बताई गई है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के धर्मपुरा की रहने बाली कक्षा 8वीं की 17 बर्षीय नाबालिग अपने प्रेमी के साथ बीते 10 महीने पहले आधी रात को परिजनों को सोता छोड़ घर से भाग गई थी। परिजनों को जब बेटी का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों कोलारस थाने पहुंचकर अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी।

इसके बाद बीते 24 जून को पुलिस ने अपहरणकर्ता युव​क श्रीपद आदिवासी को करैरा जाते वक्त झांसी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया और युवती को काउंसलिंग के लिए सीडब्ल्यू में भेज दिया गया। जहां जांच में युवती 7 माह की प्रेगनेंट बताई गई है।

नाबालिग युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात श्रीपद आदिवासी से मजदूरी के काम करने के दौरान हुई और धीरे धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गई। इसके बाद श्रीपद और में फोन पर भी बात करने लगे। युवती ने बताया कि बीते साल मुझे भनक लगी कि मेरी मां मुझे बेचना चाहती है। उसके बाद मेने श्रीपद से बात कर घर से भाग गई।

इसके बाद दोनो प्यार में एक दूसरे के साथ भागकर मुरैना पहुंचे जहां दोनो मंदिर में शादी कर ली। और किराए के कमरे में पति पत्नि की तरह रहने लगे। इसके बाद तबीयत खराब होने के बाद युवती ने डॉक्टर को दिखाया तो वहां वह प्रेगनेंट निकली। इसके बाद वह दोनो किसी रिश्तेदारी में करैरा जा रहे थे तभी पुलिस ने झांसी रोड़ से आरोपी श्रीपद को गिरफ्तार कर मामले में रेप की धाराओं का इजाफा किया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *