Picsart 24 06 28 20 02 06 023

रिटायरमेंट पर मिले पैसे से खरीदा प्लॉट: अब भूमाफिया विपिन जैन सरकारी जगह में प्लॉट देना चाहता है, मेरी सारी जिंदगी कमाई लुट गई

Picsart 24 06 28 20 02 06 023

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंचा है। बुजुर्ग ने बताया कि उसे शिवपुरी के प्रोपर्टी डीलर ​विपिन जैन द्धारा एक ​प्लॉट बेचा था और कब्जा भी उसी प्लॉट का दिया गया लेकिन अब भूमाफिया विपिन जैन द्धारा बुजुर्ग को बताई और दी गई भूमि से बेदखल कर एव गुमराह कर विवादित प्लॉट बताया जा रहा है एवं बुजुर्ग को धमकाने का प्रयास भी भूमाफिया जैन द्धारा किया जा रहा है। इस सब से पीडित बुजुर्ग ने एसपी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार अशोक कुमार शिवहरे पुत्र श्री परमेश्वर दास शिवहरे निवासी फतेहपुर रोड बिग सिनेगा के पास शिवपुरी ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि विपिन जैन पुत्र तेजमल जैन निवासी सदर बाजार शिवपुरी से उसके स्वामित्व की भूमि स्थित ग्राम राजपुरा सरक्यूलर रोड से दूर सर्किट हाउस रोड तिराहे से नवाव साहव मार्ग तिराहे तक रोड से दूर वार्ड न. 09 नया 07 तहसील व जिला शिवपुरी में भूमि सर्वे नम्वर 138/2/मिन-2 मे से 80 वाई 50 फीट भूमि प्लॉट यानि कुल 4000 वर्गफीट भूमि पीडित ने अपनी पूरी जिंदगी की जमापूंजी से खरीदी थी।

जिसका विक्रयपत्र का पंजीयन दिनांक 1 नबंवर 2020 को कराया गया है। ​इसके बाद बताई गई भूमि पर कब्जा दिया एवं विपिन जैन ने स्वयं खड़े होकर मेरी नीव खुदवाई नीव भरवाई एवं जो 25 फीट का रास्ता दिया है उसपर खण्डो की बाउड्री कराई एवं उसी समय से उक्त भूमि प्लॉट पर मेरा वहैसियत स्वामी कब्जा चला आ रहा है।

बताया कि अब प्रॉपर्टी डीलर भूमाफिया विपिन जैन के मन में बदयान्ति आ जाने से वह अब पीडित को गुमराह कर रहा है एवं जो मौके पर कब्जा दिया गया है उस कब्जे का छिनाकर आगे विवादित भूमि से लगी भूमि यानि शासकीय भूमि से लगावरि भूमि बताई रहा है और जो रास्ता उसने अपनी खुद की भूमि में से 29 फीट का दिया था उस रास्ते को हटाकर शासकीय भूमि पर कब्जा दिया जा रहा है।

पीड़ित द्धारा इसके लिये मना किया तो वह उसे गुण्डो से जान से मरवा देने की धमकी दे रहा है एवं बिना किसी उददेश्य के दी गई भूमि प्लॉट जिसका रूपया अदा किया है उसपर से कब्जा हटाने की कोशिश की जा रही है इस प्रकार उक्त विपिन जैन द्वारा पीडित को नाजायज परेशान कर दी गई भूमि पर से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है।

इसके बाद पीडित ने आज एसपी को आवेदन देकर तत्काल मौके की जाँच कराई जाकर उक्त विपिन जैन के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने एवं मौके पर दी गई भूमि पर से बेदखल न करे इस हेतु उसको पाबंद कराये जाने की एवं स्वंय की सुरक्षा कराये जानें की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *