SHIVPURI में रामू का कहर: सवारियों से भरी चंबल BUS को रोककर बस में की तोड़-फोड़, डंडों से शीशा किए चकनाचूर, जान बचाकर भागे यात्री

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सिंह निवास गांव के पास एक सनकी ने सवारियों से भरी बस को रोककर बस के सभी शीशों को फोड़ दिया। इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चींख पुकार मच गई। दहशत में आईं सवारियों ने बस से उतरकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। बस में तोड़फोड़ की शिकायत बस स्टाफ ने कोतवाली में दर्ज कराई हैं।
जानकारी के अनुसार मुरैना-शिवपुरी के बीच चलने बाली चंबल बस सर्विस की बस (MP06P0970) आज यानी शुक्रवार की दोपहर मुरैना से सवारियां भरकर शिवपुरी ला रही थी। इसी दौरान सिंह निवास गांव के तालाब के पास सिंह निवास गांव के ही रहने रामू रावत ने बस को हाथ देकर रोक लिया था। बस रुकते ही रामू रावत में बस के शीशे में पत्थर मार कर उसे फोड़ दिया। इसके बाद रामू नहीं रुका, रामू ने डंडे से बस के सभी शीशों को चकनाचूर कर दिया। इस दौरान बस में सवार सभी सवारियों में दहशत का माहौल था।
सभी सवारियों ने बस से उतरकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है। बस स्टाफ ने बस में तोड़फोड़ की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।