बैराड़ में वनविभाग की नाक के नीचे हो रहा जंगलों का सफाया: फॉरेस्ट की जमीन जोतने की तैयारी, गहरी नींद में सो रहे है प्रहरी

प्रिन्स प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ से आ रही है। जहां वनविभाग की नाक के नीचे भू माफियाओं ने फॉरेस्ट की जमीन को जोतकर उस पर ही फसल की तैयारी कर दी है। इतना ही नहीं वनवविभाग बैराड़ अपनी मस्ती में इतना मस्त है कि क्षेत्र के जंगलों से पेड़ों की कटाई का सिलसिला आज भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बहीं दूसरी और भूमाफिया जंगलों का सफाया कर उस जमीन को जोतने की तैयारी कर रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैमई सतनबाड़ा क्षेत्र के पास में ही स्थित गोहंदा के जंगल में भूमाफियाओं ने अपने पैर पसार दिए है। इतना ही नहीे वनविभाग की इस जमीन पर स्थित जंगलों को काट उस पर फसल करने की तैयारी कर दी है। वहीं लकडियों की कटाई का सिलसिला गैस सिलेंडर आने के बाद भी ईंधन के रूप मेें जारी है। लेकिन वनविभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेवला,धोरिया अदि सहित कई जगह जंगलों का सफाया कर खेती की जा रही है।
बैराड़ वनविभाग अपनी नाकामी में सबसे अब्बल है। ऐसे मे उनसे इस कार्यवाही की अपेक्षा कहां तक रखी जा सकती है। बता दे कि क्षेत्र की सैकडो बीघा जमीन को भूमाफिया जंगल नष्ट कर जोत रहे है। एक ओर जहां सरकार और समाजसेवी पेड़ लगाने और जंगल बचाने की बात करते है बहीं दूसरी और जंगलों का सफाया बैराड़ बनविभाग की नाक के नीचे हो रहा है। पेड़ो की आवश्यकता कितनी है इसका अनुमान इस साल की भीषण गर्मी से किया जा सकता है। लेकिन वनविभाग के अधिकारी कार्यवाही करने की बजह मूखदर्शक बने हुए बैठे है।