Picsart 24 06 27 13 26 11 533

शौच करने गई 14 साल की मासूम की सांप के काटने से मौत

Picsart 24 06 27 13 26 11 533

शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना से आ रही है। जहां 14 साल की मासूम की सांप के काटने से मौत हो गई है। बता दे कि मासूम शौच करने गई थी तभी अचानक उसे किसी सांप ने काट लिया ​था। इसके बाद परिजन उसे कहीं झाड़ फूंक के लिए ले गए और उसी विश्वास में मासूम की मौत हो गई। गोवर्धन थाना पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दाताराम मोगिया निवासी बूढदा हाल निवासी आम की चौकी ने बताया कि मेरी 14 साल की बेटी राधा मोगिया पास के ही मैदान में शौच करने बीते रात करीब 8 बजगे गई हुइ थी। जब वापिस घर लोटी तो बेटी ने अपनी मां को बताया कि उसे किसी सांप ने काट लिया है। जिसके बाद परिजन उसे झाड़फूंक कराने ले गए।

बताया कि राधा की झाडफूंक कराने के बाद परिजन उसे घर लेकर आ गए और इसी विश्वास में मासूम की जान चली गई थी। गोवर्धन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *