Picsart 24 06 27 13 27 11 777

अपने BF के सा​थ रंगरेलियां मना रही पत्नि को पति ने रंगेहाथों पकड़ा: प्रेमी भागा इधर पत्नि ने लगाई फांसी, 2 माह पहले हुई थी शादी

Picsart 24 06 27 13 27 11 777

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बैराड़ के ग्राम जौराई में एक 21 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया गया है कि विवाहिता को उसके पति ने किसी दूसरे युवक के साथ एक ही कमरे में रंगरेलियां देख लिया था। जिसके बाद विवाहिता ने पति द्धारा पकड़े जाने पर अपने को फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। बता दे कि बीते 2 माह पहले ही युवती की शादी जौराई के युवक से हई थी। मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने शव को पीएम के ​लिए भेज मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार 22 साल निवासी ग्राम जौराई हाल निवासी बरोद रोड ने बताया कि मेरी शादी बीते 2 माह पूर्व 21 साल की युवती निवासी ग्राम रांठखेड़ा के साथ हुई थी। बीते रोज दिनांक 26 जून को करीब रात 10 बजे पति कमरे में सो रहा था। तभी अचानक उसे कूलर के उपर से बोतल गिरने की आवाज आई जिससे पति की नींद खुल गई। बताया कि तभी उसने देखा कि उसकी पत्नि के साथ एक युवक सो रहा है।

बताया कि जब उसने लाईट जलाई तो देखा कि एक युवक बिस्तर से उठकर भाग रहा है जिसे पति ने पकड़ लिया और बाहर लेकर पुलिस को सूचना की। पति ने बताया कि बताया कि मेरे बाहर आने के बाद पत्नि सुमन ने दरवाजे की कुंदी लगाकर फांसी लगा ली। जब परिजनो ने दरवाजे की कुंदी तोडकर गेट निकाला तो तब तक विवाहिता ने सुसाईड कर लिया और उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

सूचना के बाद मौक पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। बैराड़ पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बैराड़ थाना प्रभारी मनोज राजपूत का कहना है कि मृतिका के सुसाइड के मामले में मर्ग कायम किया गया है। मृतिका के पति ने अपने वयान दिए हैं। शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। इस मामले में मृतिका के मायके वालों के वयान भी लिए जायेगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *